Next kumbh mela date and place: अगला महाकुंभ कहां लगेगा आपको बता दे की अगला महाकुंभ उज्जैन में लगेगा आपको बता दें कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगला महाकुंभ 2169 में प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा महाकुंभ का आयोजन हर 144 वर्षों के बाद होता है जिससे इसका धार्मिक महत्व अत्यधिक बढ़ जाता है। इसके अतिरिक्त 12 वर्षों के अंतराल पर कुंभ अर्धकुंभ और पूर्ण कुंभ का आयोजन हरिद्वार नासिक, उज्जैन और प्रयागराज में होता रहता है।
आपको यह भी जानना चाहिए कि अगला कुंभ 2027 में नासिक में आयोजित होगा, 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ का आयोजन होगा, और 2030 में प्रयागराज में अर्धकुंभ का आयोजन किया जाएगा
Kumbh Mela 2025 In Prayagraj
जैसे कि आप सभी को पता है कि 2025 में कुंभ मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हुआ है और यह कुंभ मेला 45 दोनों का है और इस मेले में देश के सभी राज्यों और विदेशों से भी कुंभ मेला में स्नान करने के लिए श्रद्धालु आते हैं इतना ही नहीं देश और विदेश के बड़े-बड़े लोग अमीर हो या गरीब सभी इसको मेला में स्नान करने के लिए आ रहे हैं और प्रत्येक दिन लाखों करोड़ों की संख्या में कुंभ मेला में भेड़ लग रही है।
How to reach Kumbh Mela Prayagraj कुंभ मेला प्रयागराज कैसे जाएं
कुंभ मेला आने के लिए सबसे पहले किसी भी राज्य और किसी भी शहर से अगर आप आते हैं तो आपको ट्रेन के माध्यम से सीधा प्रयागराज का ट्रेन का टिकट लेना है और फिर डायरेक्ट आप प्रयागराज जा सकते हैं और प्रयागराज से आप टोटो पकड़ के सीधा कुंभ मेला की मुख्य द्वार तक पहुंच सकते हैं और आसानी से आपको मेल में स्नान कर सकते हैं मेला का लाभ उठा सकते हैं।
Next kumbh mela date and place अगला महाकुंभ मेला कहां पर लगेगा
अगला महाकुंभ मेला कहां पर लगेगा तो आपको बता दे की उज्जैन में अगला महाकुंभ लगेगा और इसका तिथि है 2028 यानी की 2028 में उज्जैन में सिंहस्त महाकुंभ मेला का आयोजन किया जाएगा और 12 वर्षों के अंतराल के बाद महाकुंभ मेला का आयोजन होता है परंतु अभी जो महाकुंभ मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी है यह कुंभ मेला 2169 में फिर से महाकुंभ मेला का आयोजित होगा।
Next kumbh mela date and place अगला महाकुंभ मेला कहां पर लगेगा
2028 में सिंहस्त महाकुंभ उज्जैन में लगेगा