RRB Railway Technical Vacancy 2024: rrb railway technician recruitment 2024 apply online अगर आप सभी टेक्निकल नॉलेज रखते हैं या फिर टेक्निकल डिग्रियां आपके पास है तो रेलवे की इस टेक्निकल भर्ती में आप सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं बस इसके लिए आपको रेलवे टेक्नीशियन का डिग्री होना अनिवार्य है जिसकी जानकारी और उल्लेख हम आपको इस पोस्ट में नीचे बताने जा रहे हैं तो इस पोस्ट को पढ़िए और दिए गए सभी जानकारी जैसे की रेलवे टेक्नीशियन में अगर आप आवेदन करते हैं तो किस प्रकार के डॉक्यूमेंट लगेंगे और कितने क्षेत्र की योग्यता के साथ कौन सी डिग्री आपसे मांगा जाएगा तो इसकी जानकारी चाहिए हम आपको नीचे विस्तार से बताने जाते हैं।
rrb railway technician recruitment 2024 in hindi
आरआरबी रेलवे के टेक्नीशियन में भारती शुरू है इसमें कुल 14298 पद है जिन पर आवेदन 2 अक्टूबर से लेकर के 14 अक्टूबर तक आवेदन किया जा रहा है शिक्षकों द्वारा आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें और रिटायरमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आवेदन फार्म को सबमिट कर सकते हैं आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को होने में प्रकार के दस्तावेज डॉक्यूमेंट और आवेदन शुल्क भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से ही करना होता है।
RRB railway technician Bharti notification
आरआरबी रेलवे टेक्नीशियन भर्ती को लेकर के दोबारा से नोटिफिकेशन जारी किया गया था है आप सभी को बता दे कि मार्च में इसका आवेदन शुरू हो गया था और फिर जाकर कि इसमें दोबारा से आवेदन शुरू हुआ है जिसमें कुल पद वही है 14298 है इसमें अभी 2 अक्टूबर से लेकर के 8 अक्टूबर तक आवेदन दोबारा से मांगा गया है इसके अलावा फॉर्म सुधार और पेमेंट की भुगतान 16 अक्टूबर तक कर सकते हैं इसके साथ ही उम्मीदवार अगर फॉर्म में सुधार करते हैं या फिर पेमेंट का भुगतान लेट से करते हैं तो इसकी मैक्सिमम अवधि 16 अक्टूबर तक रखा गया है।
Post Name | RRB Railway Technical Vacancy 2024: रेलवे टेक्नीशियन में 14298 के रिक्त पदों पर भर्ती जारी यहां से जानें संपूर्ण जानकारी |
Category | RRB Railway Technician |
Total Posts | 14,298 |
Apply date | 2 October 2024 |
Last Date | 8 October 2024 |
Application modifie last date | 16 October |
Payment last date | 16 October |
Website | Click here |
आरआरबी रेलवे टेक्नीशियन में अगर आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टेक्निशियन ग्रेड 1 और ग्रेट 2 एवं ग्रेट 3 का डिग्री होना अनिवार्य है इसके अलावा दसवीं पास टेक्नीशियन ग्रेड वन का डिग्री का पास होने वाली है जिसके बाद आप आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए अगर आप सभी इच्छुक हैं तो सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाइए और नोटिफिकेशन को पढ़िए इसके बाद आप फिर पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
RRB railway technician vacancy apply documents
Scanned Photograph,Scanned signature, Matriculation / SSLC plus ITI from recognized institutions of NCVT/SCVT Certificate, Moblie Number Should be Active, Email ID, Aadhar Card
Community certificate for SC/ST/OBC/EWS ( if required ) aPwBD Certificate ( if required ) etc
RRB railway technician application fees
अगर आप किसी भी क्रांतिकारी के अंतर्गत आते हैं तो आपको आवेदन शुल्क निम्न प्रकार की भुगतान करना पड़ सकता है क्योंकि नीचे हम आपको बताने जा रहे हैं जैसे कि आप नीचे देख भी सकते हैं General / OBC / EWS : 500/-,SC / ST / PH : 250/-, All Category Female : 250/-,After Appear the Stage I Exam,UR/OBC/EWS Fee Refund : 400/-, SC / ST / PH / Female Refund : 250/-